मिडिया वाले उसमे रोमांच भरे या ना भरे!!! सईना नेहवाल की जीत भारत की जीत है!!!


सईना नेहवाल ने जो जीत का इतिहास रचा उस पर मिडिया वालो को शायद खबर बनाना नहीं आ रहा.
वो शायद इसलिए क्यों कि सईना में प्रतिभा ही प्रतिभा  है, ग्लैमर  तो है नहीं! और मिडिया या तो ग्लैमर  की भूखी है या फिर चटकारो  के लिए बैठी है. उनके लिए  क्रिकेट टी. आर . पी. के लिए धंधा है इसलिए एक मैच  में हार जाये तो और जीत जाये तो सारे चैनल उनके सर पर ताज पहनाने के लिए या उतारने के लिए बड़े जोश के साथ बैठे रहते है. वो भी सारे सारे दिन और कई दिन !!!!!!! हम देखना चाहे या ना चाहे पर मिडिया बेचारी क्या करे अब सब  बात टी. आर . पी. के दौड़ का है .
सानिया मिर्जा अगर एक मैच जीत जाती है तो वाह-वही ही वाहवाही, उनकी खबरों में सुर्खिया ही सुर्खिया होती है , हार गयी तो खबर आयी गयी हो जाती है!
सईना नेहवाल के पास सच्ची और लगन से भरपूर प्रतिभा है पर ग्लैमर  नहीं है इसलिए मिडिया को ये  सुर्खिया बटोरने  या फिर खबरों को जोरदार बनाने जैसा चमकदार नहीं लगता.  इसलिए वहा भी  सईना के जीत के जश्न से ज्यादा  विवेका के मातम की खबरे  भरी थी. अब  वहा भी ग्लैमर की बात थी !
जबकि सईना नेहवाल की  जीत पूरे भारत के लिए शानदार है.
सईना की जीत भारत की जीत है, इसलिए भारतवासी का दिल अपने आप गर्व से प्रफुल्लित हो जाता है मिडिया वाले उसमे रोमांच भरे या ना भरे!!!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई सुबह

ग्राम पंचायत- मुर्गा-दारू पार्टी -यही तो है स्वराज!!!!!!!

कमिटमेंट जीवन के साथ