संदेश

नवंबर, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आप औरो से बहुत अलग हो !!!

चित्र
आप से बात करने में थोरा डर लग रहा था क्यों कि आप औरो जैसी नहीं हो  ! आप बहुत ही इंटेलिजेंट  और स्ट्रिक्ट  दिखाती हो  !! रिप्लाय- कोई बात नहीं आप बात कर सकते है बताये क्या बात है ? देखा आप बहुत ही समझदार और सहज है ! आप ब्रेन विथ ब्यूटी हो जो आज के वक्त बमुश्किल से मिलते है! रिप्लाय - जी आजकल की लड़किया तो ऐसी है जो काम कम और बेकार की मौज परस्ती में ज्यदा है ! उन्हें तो काम से कोई मतलब नहीं बस किसी तरह पैसे बन जाये ! फैशन पर ना जाने कितना टाइम देती है ! रिप्लाय -  जी ठीक है तो मैम आप बताये की मै आपसे कब मिल सकता हू ! रिप्लाय - किस लिए ? आप से मिल कर मुझे बहुत अच्छा लगा ! आपसे मिल कर जो मुझे ख़ुशी  मिली  उसे मै बाया नहीं कर सकता ! आप बस एक मौका दे हम साथ में बैठकर डिनर  नहीं तो लंच तो ले ही सकते है ! आपके ५ मिनट के लिए मै कुछ भी कर सकता हू ! आपसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ! आप चाहे तो आप के लिए मै आपका शोपिंग  में भी साथ दे सकता हू ! आप को जो पसंद आये वो ले भी लेना ! रिप्लाय - जी  ! आगे तो हम मिल कर बड़े काम भी करेंगे! मेरी कंपनी को आप जैसे इमानदार और मेहनती लोगो की जर

आपकी जन्म भूमि की मिटटी को आपसे बहुत प्यार है ! !

चित्र
ये अंपने जन्म स्थली में बिताये हुए तीन दिन की उर्जा ही है जो फिर से आयी हुई चुनौतियों में भी मुझे शांति  और सकारात्मक सोच दे रहे है ! मेरी खुशिया इमोशन और प्यार से ना जाने कितनी बढ़  जाती है, कई दिनों तक उसका नशा मुझे जीवंत बनाये रखता है ! अब आप सोच रहे होंगे वो तीन दिन मैंने कहा व्यतीत किये! तो इस वर्ष फुल्ली मस्त दशहरा अपने गाँव में मनाया ! मेले का पैसा भी बटोरा और अपना बटुआ खाली भी किया क्यों की अब मै सिर्फ बेटी ही नहीं बुआ और मौसी   भी हू ! वो सब  जिया जो अब के बच्चो के लिए आश्चर्य  है क्यों की मेरी पीढ़ी और आजकी पीढ़ी में १० वर्ष कि  दूरी है ! और ये १० वर्ष की दूरी मात्र हमारे शहरो में ही हमे अपनों से दूर नहीं कर दिए है, बल्कि गाँव की सामुदायिकता को भी पलट कर रख दिया है! जरूरतों और प्रगतिशीलता की होड़ वहा भी लगी हुई है! इस लिए वो सब आपको मिलेगा जो आप शहर में जीते है! और वो सब नहीं मिलगा जो आप १० वर्ष  पहले पाते थे, जिनके लिए  बच्चो कि छुट्टियों होते ही भाग कर अपने गाँव जाते  थे ! हमारे दादा दादी ने हमें सारे रिश्तो का प्यार देने का ध्यान रखा और बड़े चाचा - छोटे चाचा और बड़ी बुआ- छ

शुभ दीपोत्सव

चित्र
दीप्त हो जीवन पथ.. पूर्ण हो सब मनोरथ....., श्रीकृपा से प्लावित हो.... सुयश धर्म और अर्थ.....! दीपमालिका के सुअवसर पर आपके उज्जवल पथ पर एक नव दीप हमारी शुभकामनाओ का!!!

Happy Birthday Song