आप औरो से बहुत अलग हो !!!

आप से बात करने में थोरा डर लग रहा था क्यों कि आप औरो जैसी नहीं हो ! आप बहुत ही इंटेलिजेंट और स्ट्रिक्ट दिखाती हो !! रिप्लाय- कोई बात नहीं आप बात कर सकते है बताये क्या बात है ? देखा आप बहुत ही समझदार और सहज है ! आप ब्रेन विथ ब्यूटी हो जो आज के वक्त बमुश्किल से मिलते है! रिप्लाय - जी आजकल की लड़किया तो ऐसी है जो काम कम और बेकार की मौज परस्ती में ज्यदा है ! उन्हें तो काम से कोई मतलब नहीं बस किसी तरह पैसे बन जाये ! फैशन पर ना जाने कितना टाइम देती है ! रिप्लाय - जी ठीक है तो मैम आप बताये की मै आपसे कब मिल सकता हू ! रिप्लाय - किस लिए ? आप से मिल कर मुझे बहुत अच्छा लगा ! आपसे मिल कर जो मुझे ख़ुशी मिली उसे मै बाया नहीं कर सकता ! आप बस एक मौका दे हम साथ में बैठकर डिनर नहीं तो लंच तो ले ही सकते है ! आपके ५ मिनट के लिए मै कुछ भी कर सकता हू ! आपसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ! आप चाहे तो आप के लिए मै आपका शोपिंग में भी साथ दे सकता हू ! आप को जो पसंद आये वो ले भी लेना ! रिप्लाय -...