तो मिलोगे ही !!!!

बादल है तो सावन आएगी ही ! पतझड़ है तो बहार आएगी ही !! सागर है तो नदिया मिलेंगी ही ! बन है तो मोर नाचेंगे ही !! फूल है तो भवरे गूंजेगे ही ! दीप जली तो पतंगे गिरेंगे ही !! माँ है तो ममता मिलेगी ही ! जीवन है तो भावनाए उमड़ेगी ही !! मन है तो विचार आएगा ही ! प्यार तुम हो तो मिलोगे ही !!!!